

अयोध्या रेलवे स्टेशन पर हो रहे विस्तारीकरण के कार्यों का जायजा लेने अयोध्या पहुंचे उत्तर रेलवे महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने कहा कि पर्यटन के लिहाज से अयोध्या जितना महत्वपूर्व है। उतनी ही भव्यता के साथ अयोध्या रेलवे स्टेशन का विकास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि अयोध्या पर फेज वन का कार्य चल रहा है, जो अक्टूबर तक पूरा कर लिया जायेगा। इसके साथ ही साथ फेज टू के कार्य के बाबत रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा जायेगा, जिसके बाद उस पर काम शुरू हो सकेगा।
इससे पूर्व उत्तर रेलवे महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने सबसे पहले हनुमानगढ़ी में जाकर बजरंगबली दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद किया। जिसके बाद वह सीधे अयोध्या व फैज़ाबाद स्टेशन पहुंचे, जहां उन्होंने विस्तारीकरण के बारे में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा राममंदिर बनने के साथ ही स्टेशन के विस्तारीकरण को लेकर जमीन की जरूरत पड़ेगी और इसके लिये प्रदेश सरकार ने अपनी सहमति जताई है। वहीं दूसरी ओर जौनपुर से बाराबंकी के बीच होने वाले दोहरीकरण के बाबत उन्होंने कहा कि दोहरीकरण का कार्य चल रहा है। आने वाले 2023 तक दोहरीकरण व विद्युतीकरण का कार्य पूरा कर लिया जायेगा।

वहीं दूसरी तरफ राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक के बाद श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि ने 2 दिन की बैठक को अब तक की सबसे महत्वपूर्ण बैठक बताया और यह भी खुलासा किया कि आने वाली समय में अयोध्या की तस्वीर कैसी होगी। उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान प्रशासनिक टीम ने एक प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया, जिसमें राम जन्मभूमि परिसर के भीतर और उसके बाहर अयोध्या में होने वाले निर्माण कार्यों और परियोजनाओं का विस्तृत व्याख्यान था। साउंड, चित्र, एनिमेशन और लेखन के माध्यम से प्रस्तुत इस प्रेजेंटेशन में एक एक निर्माण कार्य और परियोजनाओं के बारे में बताया गया था।
अयोध्या में निर्माण कार्य के साथ राम की नगरी पावन नगरी जैसे स्लोगन लिखे दिखाई देंगे। कॉटेज इंडस्ट्री के माध्यम से ग्रामीण लोगों को रोजगार मुहैया कराया जाएगा और निराश्रित महिलाओं के लिए कौशल्या भवन बनाया जाएगा। कुल मिलाकर कहें तो राम संस्कृति की राजधानी के रूप में अयोध्या विकसित होगी।
Youtube Videos
1
/
2


फिल्म एक्टर व सांसद रवि किशन पर लगा गंभीर आरोप, बोली अपर्णा मेरी बेटी के पिता हैं रवि किशन

भारत के मुसलमान ना हो परेशान आपको उंगली से भी कोई छू तक नही सकता"

सुहेलदेव राजभर पार्टी के नेताओं के साथ खेल हो गया.

राजभर के बोल- दरोगा की हिम्मत नहीं जो मुझे फोन कर दे, एसपी और डीएम की औकात नहीं जो मुझे फोन करें.

जिस औरत की हत्या हुई है वो देखने में मस्त थी : JDU विधायक गोपाल मंडल

“दीवार का शिखर तोड़कर गुम्बद बना देने से यह गंगा जमुनी तहज़ीब नहीं होती “.

ब्लास्ट देख सहमे लोग

जब #ED ऑफिस से निकले #तेजस्वी तो #CRPF के जवान गेट पर रोक, लेने लगे सेल्फ़ी ..! #Bihar

अगर गिरफ्तार हुआ मैं तेजस्वी यादव जी,*तो जेल से बाहर आने के 180 दिन के अंदर आपकी सरकार गिरा दूंगा।

कभी सही कहा था लालू यादव ने, पेट में नीतीश में 32 दांत हैं

इसे ही कहते हैं थूक कर चाटना।

बिहार के लोगों ने नीतीश कुमार की अर्थी निकाली।

बिहार में अभी खेला बाकी है, बोले तेजस्वी

राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद गोरखनाथ मंदिर पहुंचने पर मुख्यमंत्री का पुष्प वर्षा से स्वागत

सदियों की प्रतीक्षा के बाद हमारे राम आ गए।
1
/
2
