नई दिल्ली।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों को कोरोना रोधी टीके की कुल 39.46 करोड़ खुराकें मुहैया कराई
हैं। टीकाकरण अभियान को गति देने के लिए केन्द्र सरकार की ओर से उपलब्ध कराए गए कुल टीके की खुराकों में से 37.55 करोड़ टीकों
की खपत हुई है। इसमें टीके की बर्बाद हुई खुराकें भी शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों के पास
अभी भी 1.91 करोड़ टीके की खुराक मौजूद हैं।
कोरोना मरीजों में लगातार कमी, 31 हजार नए मरीज, 49 हजार मरीज हुए स्वस्थ
देश में कोरोना के नए मामलों में लगातार कमी आ रही है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 31 हजार 433 नए मरीजों का पता चला है, जबकि इस बीमारी से 2020 लोगों की मौत हो गई। वहीं, स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 49 हजार, 007 है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में नए मामले आने की दर यानी पॉजिटिविटी रेट में कमी आई है। पिछले 22 दिनों से लगातार
पॉजिटिविटी दर तीन प्रतिशत से नीचे है। पिछले 24 घंटे में पॉजिटिविटी दर 1.81 प्रतिशत रही है। मंगलवार की सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में अबतक कोरोना के कुल तीन करोड़, 09 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक तीन करोड़, 63 हजार, 720 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इस बीमारी से अबतक चार लाख, 10 हजार, 784 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर चार लाख, 31 हजार, 315 हो गई है।
कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। रिकवरी रेट में सुधार हो रहा है। पिछले 24 घंटे में देश का रिकवरी रेट
बढ़कर 97.28 प्रतिशत हो गया है। देश में पिछले 24 घंटों में 17 लाख से अधिक टेस्ट किए गए। आईसीएमआर के मुताबिक देश में
अबतक कुल 43.40 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं। कोरोना रोधी वैक्सीन की अबतक 38.14 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।