
- योगी सरकार के 4 साल पूरे
- योगी सरकार में ताबड़तोड़ गरजी यूपी पुलिस की बंदूक
पंकज त्यागी, नोएडा।
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के 4 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर सरकार हर मोर्चे पर किए गए अपने प्रयासों और उपलब्धियों के बारे में लगातार बताने का प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में जानकारी मिली है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने साल 2017 से लेकर अब तक उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिये ताबड़तोड़ 135 एनकाउंटर किए। जिनमें उत्तर प्रदेश के ज़्यादातर इनामी बदमाशों को मार गिराया गया।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद यूपी पुलिस ने पहला एनकाउंटर 27 सितंबर 2017 को मंसूर पहलवान का किया था। मंसूर 50 हज़ार रुपये का इनामी बदमाश था। और वो सहारनपुर का रहने वाला था। वहीं बात करें आखिरी एनकाउंटर की तो यूपी पुलिस ने इसी साल 2021 में मोती नाम के बदमाश को मार गिराया है। यूपी के कासगंज में मुठभेड़ में मारे गए मोती पर एक लाख रुपए का इनाम था।
इन तमाम एनकाउंटर में कानपुर के विकास दुबे का एनकाउंटर भी शामिल है. जिस पर 5 लाख रुपये का इनाम यूपी सरकार ने घोषित किया था. इसके अलावा ढाई लाख रुपये के 3 इनामी बदमाशों को भी मार गिराया गया. दो लाख के इनामी अपराधियों की संख्या 2 है. डेढ़ लाख रुपये के इनाम वाले अपराधियों की संख्या 3 है. और एक लाख के इनामी बदमाशों की संख्या 18 है।
मेरठ और आगरा में सबसे ज्यादा एनकाउंटर
योगी राज में सबसे ज्यादा एनकाउंटर मेरठ और आगरा में हुए. मेरठ में कुल 2070 मुठभेड़ों में पुलिस ने 3792 अपराधी गिरफ्तार किए. इनमें से 1159 गोली लगने से घायल हुए, जबकि 59 को पुलिस ने मौके पर ही मार गिराया.
इसके बाद आगरा में 1422 एनकाउंटर्स किए गए. इस दौरान 3693 अपराधी गिरफ्तार हुए, जबकि 134 गोली लगने से घायल हुए. पुलिस ने आगरा में 11 अपराधियों को ढेर कर दिया।
75000 के इनामी अपराधियों की संख्या 1 है. वहीं सबसे ज्यादा मुठभेड़ में मारे गए अपराधियों की संख्या उनकी है, जिन पर 50 हज़ार रुपये का इनाम घोषित था. इन अपराधियों की संख्या 46 है. सबसे खास बात ये है कि मारे गए 135 खूंखार अपराधियों में से मुस्लिम अपराधियों की संख्या 51 है. यानी कि कुल 135 में से 51 अपराधी ऐसे हैं, जो धर्म से मुस्लिम थे। इसी बात पर उत्तर प्रदेश में राजनीति गरमाई हुई है।
20 मार्च 2017 से 15 मार्च 2021 तक यूपी के विभिन्न जनपदों में हुई पुलिस मुठभेड़ में 135 अपराधियों को यूपी पुलिस ने मार गिराया।
*2017-28*
*2018-41*
*2019-34*
*2020-26*
*2021-06*
मारे गए बदमाशो में 5 लाख का इनामी 1, ढाई लाख के इनामी 3, दो लाख के इनामी 2, डेढ़ लाख के इनामी 3, एक लाख के इनामी 18, 75 हजार के इनामी 1, 62 हजार के इनामी 1, 50 हजार के इनामी 46, 25 हजार के इनामी 20, 15 हजार के इनामी 11, 12 हजार के इनामी 4 और 5 हजार का एक इनामी बदमाश शामिल है।
नीचे दी गई शीट में पिछले 4 साल में प्रदेश के विभिन्न जनपदों में मारे गए बदमाशो का विवरण दर्ज है
क्राइम की बीट देखने वाले मीडिया के साथियों हेतु संग्रहणीय डाटा है
Youtube Videos
















