मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आमतौर पर कैमरे के सामने संभलकर बोलते हैं लेकिन आज वे एक ऐसी चूक कर गए जो उन्हें काफी भारी पड़ेगी। योगी न्यूज़ एजेंसी एएनआई को किसी विषय पर बाइट दे रहे थे, इसी दौरान उनके मुंह से एक अभद्र शब्द निकल पड़ा। इसका वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो बीजेपी समर्थक मैदान में आ गए और उन्होंने वीडियो को एडिटेड बताया।
Video byte of UP CM Yogi Adityanath on Covid vaccination
(Editors note: Earlier issued Live Sound byte is retracted) pic.twitter.com/td9qQHSnrX
— ANI UP (@ANINewsUP) April 5, 2021
योगी एएनआई से बातचीत में कह रहे थे, देश के वैज्ञानिकों का अभिनंदन करता हूं। इसी दौरान शायद कैमरामैन का हाथ हिल गया और योगी के मुंह से ये अभद्र शब्द निकला। बस देर क्या थी, निकला तो वायरल भी हो गया और थोड़ी ही देर में ट्विटर पर एक नंबर पर ट्रेंड करने लगा।
BT Fact Check: एडिटेड निकला सीएम योगी का Video, वीडियो के आखिरी 3 सेकेंड में जोड़े गए शब्द।
फर्जी VDO वायरल करने वालों पर दर्ज हो सकता है मुकदमा।। https://t.co/ILZPAqcZZK
— अरुण बाजपेयी राजन (@arunbajpairajan) April 5, 2021
वैसे तो सार्वजनिक जीवन में हर शख़्स को संभलकर और संयमित होकर अपनी बात रखनी चाहिए लेकिन राजनेताओं को विशेष रूप से सतर्क रहना चाहिए क्योंकि उन्हें समाज के बीच में ज़्यादा रहना होता है, ऐसे में उनका जीवन एक आदर्श की तरह होना चाहिए।
कैमरा हिलते ही गाली देते है,ये अहंकारी ख़ुद को योगी बोलते है,
धिक्कार है ऐसी पत्रकारिता पर भी जो गाली सुनकर भी ख़ामोश है @sakshijoshii @ANI @ajitanjum @ravishndtv @sardanarohit @anjanaomkashyap pic.twitter.com/9y3y2EsdOz
— Rajeev Rai (@RajeevRai) April 5, 2021
बहरहाल, ट्विटर पर तमाम लोगों ने योगी की खिंचाई की। लोगों ने उनसे पूछा कि योगी आदित्यनाथ जी ये कौन सी भाषा का आप प्रयोग कर रहे हैं तो कुछ ने कहा कि किसी योगी के मुख से इस तरह के शब्द का प्रयोग ग़लत है। वहीं कुछ यूजर्स ने कहा कि योगी आदित्यनाथ मीडिया और पत्रकारों का कितना सम्मान करते हैं, वीडियो वायरल होने के बाद इसका पता चल गया है।
योगी के मीडिया सलाहकार शलभमणि त्रिपाठी सामने आए और दावा किया कि यह वीडियो एडिटेड है और इसलिए फ़ेक भी है। उन्होंने दावा किया कि वीडियो में बोले गए अभद्र शब्दों को अंत में जोड़ा गया है।
पत्रकारों को दिये ‘मान्यवर’ के प्रवचन सुनिए मधुर
पर हेडफ़ोन लगा के सुनिए व ‘बच्चों से रखिए दूर!’— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 5, 2021
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी योगी के मुंह से निकले इन शब्दों पर प्रतिक्रिया दी है।