
पूर्वी दिल्ली नगर निगम मैं मेयर निर्मल जैन ने गाज़ीपुर लैंडफिल साइट पर काम करने के लिए सात आधुनिक जेसीबी मशीन का उद्घाटन किया है साथ ही 4 छोटी मशीन जो कि नगर निगम के दोनों शाहदरा साउथ और शाहदरा नॉर्थ जोन में काम के लिए इस्तेमाल में लाई जाएगी मेयर निर्मल जैन ने गाज़ीपुर लैंडफिल साइट पर नारियल तोड़ते हुए इन मशीनों का उद्घाटन किया है निर्मल जैन ने बताया कि आधुनिक जेसीबी मशीन जोकि हर तरह के मौसम में काम करेंगी उसी कीमत एक जेसीबी मशीन की 45 लाख रुपए हैं इनके आने से लैंडफिल साइट पर काम मैं किसी भी तरह की बाधा उत्पन्न नहीं होगी पूर्वी दिल्ली नगर निगम के पास जो पहले से मशीन है वह बारिश के मौसम में लैंडफिल साइट की ऊंचाई पर जाने में सक्षम नहीं थी नई मशीनों के आने से कीचड़ या पानी या फिर किसी भी तरह के माहौल में या मौसम में यह मशीनें काम करेगी बाकी की 4 मशीन है जिनकी कीमत 16 लाख की एक मशीन की है उनको पूर्वी दिल्ली नगर निगम के शाहदरा साउथ और शाहदरा नॉर्थ जोन के क्षेत्रों में लगाया जाएगा इलाके में इकट्ठा हुए कूड़े को मशीनों द्वारा टेंपो में भरकर लैंड फुल साइट पर लाया जाएगा मेयर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत कर स्वच्छ भारत का सपना देखा है मैंने बताया कि मशीन की खरीद के लिए शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने निगम को फंड मुहैया कराया है शहरी विकास मंत्रालय के फंड से ही इन मशीनों को खरीदा गया है जिससे अब लैंडफिल साइट वह क्षेत्रों में कार्य करने की गति में तेजी आएगी।
Youtube Videos
















