
- सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में बहुप्रतिक्षित चिड़ियाघर का उद्घाटन किया
- 121 एकड़ में बने इस चिड़ियाघर को काफी हाईटेक बनाया गया है
- इसमें और भी कई तरह की खूबियां हैं
विनीत राय, गोरखपुर. पूर्वांचल में पर्यटन के विकास को पंख लगने वाले हैं. शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के साथ पूर्वांचलवासियों को बड़ी सौगात दी हैं. सीएम योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट और बरसों से प्रतीक्षित शहीद अशफाकउल्लाह खान प्राणि उद्यान का खुद उनके हाथों लोकार्पण किया. इसके बाद इसे जनता के लिए खोल दिया गया. 121 एकड़ में बने इस चिड़ियाघर को काफी हाईटेक बनाया गया है. इस चिड़ियाघर में 7डी थियेटर भी बनाया गया है. गोरखपुर के चिड़ियाघर में ओडीओपी प्रोडक्ट को भी प्लेटफार्म दिया गया है. इससे पर्यटकों को यहीं ओडीओपी उत्पाद देखने और खरीदने की सुविधा भी मिलेगी. यहां के ओडीओपी शोकेस से टेराकोटा जैसे विश्व प्रसिद्ध पारम्परिक उत्पाद की ब्रांडिंग भी और मजबूत होगी.
34 एकड़ के विशाल वेटलैंड में फैला चिड़ियाघर
चिड़ियाघर 34 एकड़ के विशाल वेटलैंड वाला पहला चिड़ियाघर है. इस वेटलैंड के संरक्षण पर ध्यान देने से यहां दो सालों से स्थानीय पक्षियों के साथ बहुतायत में प्रवासी पक्षी विचरण करने आ रहे हैं. इसके अलावा तमाम खूबियां इसे नायाब बना रही हैं. इंडोर बटरफ्लाई पार्क, सरपेंटेरियम (सांप घर) और वॉक थ्रू एवियरी सहित कई नायाब खूबियां हैं. सीएम योगी के निर्देश पर चिड़ियाघर में 48 सीटर 7-डी थियेटर भी बनाया गया है.
खूबसूरती को चार चांद लगाते गोल्फ कार
सीएम योगी ने व्यक्तिगत रुचि ली और समय-समय पर स्थलीय भ्रमण और समीक्षा के जरिए अफसरों का मार्ग दर्शन करते रहे. उनके ही निर्देश पर चिड़ियाघर के इंट्रेंस प्लाजा को गोरखनाथ मंदिर की थीम पर और यहां के साइनेज, कैफेटेरिया, कियॉस्क, फाउंटेन, हॉस्पिटल को महात्मा बुद्ध के थीम पर विकसित किया गया. यही नहीं, चिड़ियाघर में लायन और राइनोसोरस एन्क्लोजर, पीकॉक एवियरी, सरपेंटेरियम, बटरफ्लाई पार्क, 7- डी थिएटर, गोल्फ कार आदि चिड़िया घर की खूबसूरती को चार चांद लगाते हैं.
2011 में पड़ी थी चिड़ियाघर की नींव
गोरखपुर में इस चिड़ियाघर की नींव बसपा की सरकार में मई 2011 में पड़ गई थी. वर्ष 2012 में सपा की सरकार बनी और 2016 तक चिड़ियाघर का प्रोजेक्ट पूरी तरह उपेक्षित रहा. सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस प्रोजेक्ट को पुनर्जीवित किया और पूर्वांचलवासियों को बड़ी सौगात दी. योगी सरकार ने अगस्त 2018 में 181.83 करोड़ रुपए का अनुमोदन कराकर निर्माण का शुभारंभ कराया. इसमें तेजी लाने को जनवरी 2019 में व्यय वित्त समिति से अनुमोदन बढ़ाकर 259.15 करोड़ (जीएसटी समेत) किया.
देश का पहला 7-डी थिएटर
सीएम योगी के निर्देश पर चिड़ियाघर में 48 सीटर 7-डी थियेटर भी बनाया गया है. यह सरकारी क्षेत्र का पहला 7-डी थियेटर है. इस अत्याधुनिक थियेटर में शो के दौरान बारिश, बिजली, बुलबुले, धुआं और कोहरा आदि के साथ सुगंध का भी अहसास होगा. इसके निर्माण पर सवा दो करोड़ रुपए की लागत आई है. इसमें शो के दौरान 13 तरह के स्पेशल इफेक्ट देखे और महसूस किए जा सकेंगे।
Youtube Videos
















