- मास्क की आड़ में नकली महिला पुलिस वसूली करते पकड़ी गई
- फल बेचने वाली ने पकड़ाया नकली महिला पुलिस को
पंकज त्यागी, रतलाम।
नकली पुलिस बनने के शौक में पुलिस की वर्दी में एक विवाहिता वसूली करने निकल पड़ी , जिससे नागरिको की जागरूकता ने असली पुलिस तक पहुंचा दिया । मामला रतलाम का है , जिले की ताल की रहने वाली एक विवाहिता ने पुलिस की वर्दी पहने नकली पुलिस बन गई , जो महू रोड स्थित बस स्टैंड पर मास्क की आड़ में कुछ दिनों से दुकानदार और बसों में चढ़ कर यात्रियों से वसूली कर रही थी ,नकली महिला पुलिस पर एक फल विक्रेता महिला को शक हुआ , इसी महिला की जागरूकता और हिम्मत ने चीता के जवानों से नकली महिला पुलिस को पकड़वाया , थाने जाते ही सारा राज खुल गया ।
स्टेशन रोड पुलिस ने अवैध वसूली करते हुए इस फर्जी महिला पुलिसकर्मी को रंगे हाथों पकड़ा है। महिला पुलिस की वर्दी में मास्क लगाकर रोडवेज बस स्टैंड पर वसूली कर रही थी। महिला नगर निगम की चालानी कार्रवाई करने वाली टीम के कर्मचारियों के साथ पिछले चार दिनों से बगैर मास्क घूमने वाले लोगों के चालान कटवा रही थी। वहीं, मौका पाकर लोगों से अवैध वसूली भी कर रही थी। महू नीमच रोड स्थित बस स्टैंड क्षेत्र में सक्रिय इस फर्जी महिला पुलिसकर्मी की शिकायत स्थानीय दुकानदारों और लोगों ने स्टेशन रोड पुलिस से की। इसके बाद स्टेशन रोड थाने के जवानों ने इस फर्जी पुलिसकर्मी को अवैध वसूली करते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पकड़े जाने के बाद यह वह खुद को औद्योगिक थाना जावरा में पदस्थ पुलिसकर्मी बताती रही। स्टेशन रोड थाना पुलिस नगर निगम की चालानी कार्रवाई करने वाली टीम के सदस्यों से भी महिला के बारे में जानकारी लेगी। वहीं, महिला द्वारा बताए गए संबंधित थाने से भी जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।