
नई दिल्ली, 1 (मार्च): ओल्ड रोहतक रोड़ पर स्थित प्रोपराइटर निखिल गुप्ता के रोनित ट्रेडिग कंपनी में कपड़े के गोदाम में भीषण आग लगने से करोड़ो का माल जलकर खाक हो गया है। मौके पर दमकल विभाग की टीम व पुलिसकर्मी पहुंचे और घटना के पर काबू पाया।
जानकारी के मुताबिक 26 फरवरी को रात करीब 9 से 10 बजे रोनित ट्रेडिग कंपनी में अचानक धुंआ उठने लगा।धुंआ इतना विकराल था कि आस- पास कोहराम मच गया। आनन- फानन में आस- पास के पड़ोसियो ने जैसे ही घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई वैसे ही राहत बचाव कार्य के लिए दमकल की 3 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई। दमकल कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचकर और गोदाम का ताला काटकर आग को बुझाने की कोशिश में जुट गए।
2 से 3 घंटे के अथक प्रयास के बाद दमकल कर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया था , लेकिन तब तक करोड़ो का माल जल कर खाक हो चुका था।
आग पूरी तरह से न बुझने के कारण घटना स्थल पर दोबारा 28 फरवरी को सुबह तड़के 3 बजे के करीब अचानक रोनित ट्रेडिग कंपनी में फिर से भीषण आग लग गई और फिर से कंपनी का बहुत बड़ी हानि हो गई। इस बार भी मौके पर दमकल कर्मी और स्थानीय पुलिस भी मौजूद थी।
Youtube Videos
















