
भारत के चहेते फैमिली फैशन डेस्टिनेशन वी- मार्ट ने चंडीगढ़ में अपने ब्रांड की नई पहचान प्रस्तुत कर शहर वासियों को अपनी पसंद का एक राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय ट्रेंड का फैशन बहुत आकर्षक मूल्यों में प्रदान कर शॉपिंग करने का तरीका बदल दिया है । पूरी तरह से नए रूप में वी- मार्ट के स्टोर हुआ यहां पर निर्मित शॉपिंग के वातावरण फैशन ने ग्राहकों का मन मोह लिया है ।
वी- मार्ट रिटेल लिमिटेड के सीईओ विनीत जैन ने कहा लगभग दो दशक से वी- मार्ट उत्साहित गतिशील व आशान्वित युवाओं और युवाओं के परिवारों के लिए खरीदारी का पसंदीदा फैशन स्थल हमारे ब्रांड की नई पहचान ने फैशन में आत्मविश्वास प्रगतिशील ,भरोसेमंद व विशेषज्ञ मार्गदर्शन का संचार किया हमारे इन्हीं गुणों के चलते ग्राहकों की निष्ठा से वी- मार्ट के साथ है ।उन्होंने आगे कहा चंडीगढ़ के युवा फैशन के मामले में किसी से कम नहीं है यहां पर अंतरराष्ट्रीय बहुत आसानी यहां यहां पर अंतरराष्ट्रीय ट्रेंड हुत आसानी और तीव्रता से प्रचलित हो जाते हैं यहां के ग्राहकों को बहुत विकसित सोच के और नई चीजों को अपनाने के लिए सदैव तैयार रहने वाले इसलिए वी- मार्ट जैसे आधुनिक स्टोर के लिए इस शहर का वातावरण बहुत सकारात्मक है।
Youtube Videos
















