नई दिल्ली। नवनियुक्त रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को अहमदाबाद और मुंबई के बीच महत्वाकांक्षी बुलेट ट्रेन परियोजना की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में इस प्रोजेक्ट की कार्यान्वयन एजेंसी, नेशनल हाइ स्पीड रेल कार्पोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) के प्रबंध निदेशक ने रेल मंत्री को परियोजना की स्थिति से अवगत कराया।
रेल मंत्री ने की मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना की समीक्षा
समीक्षा बैठक के बाद वैष्णव ने ट्वीट किया कि एनएचएसआर के प्रबंध निदेशक सतीश अग्निहोत्री के साथ अहमदाबाद-मुंबई हाई स्पीड लाइन के कार्यान्वयन की समीक्षा की।
1,035 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण
अधिकारियों ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के लिए आवश्यक कुल 1,396 हेक्टेयर में से 1,035 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जा चुका है। अब तक अधिग्रहीत 74 फीसद का अधिकांश हिस्सा यानी करीब 96 फीसद भूमि गुजरात में है। करीब 25 फीसद भूमि महाराष्ट्र में है।
गुजरात और दादरा नगर हवेली में निर्माण कार्य शुरू, 90 फीसद जमीन ठेकेदारों को सौंपी गई
अधिकारियों ने कहा गुजरात और दादरा नगर हवेली में पांच स्टेशनों और 351 किमी में 325 किमी के अलाइनमेंट के काम के ठेके दिए जा चुके हैं। इस क्षेत्र में निर्माण कार्य शुरू हो गया है। करीब 90 फीसद जमीन ठेकेदारों को सौंपी जा चुकी है। इस काम को पूरा करने में लगभग 2,200 लोग और 300 प्रमुख हैवी मशीनरी तेजी से जुटी हैं।