
गोरखपुर।
उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा में शुक्रवार को 49 केंद्रों पर 21589 अभ्यर्थी शामिल होंगे। नकलविहीन परीक्षा संपंन कराने के लिए जिले के 49 केंद्रों के केंद्राध्यक्षों एवं पर्यवेक्षकों ने पूरी तैयारी की है। सभी परीक्षा केंद्रों के सभी कमरों की वेबकास्टिंग के प्रबंध किए गए हैं। इसकी निगरानी लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा की जाएगी। नोडल समन्वयक प्रो. सुषमा पांडेय ने बताया कि सभी अभ्यर्थी अपना प्रवेश डाउनलोड कर लें तथा उस पर अंकित सभी निर्देशों का अध्ययन कर लें।
शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न न हो इसके लिए सभी इंतजाम किए गए हैं। सभी चौराहों पर पर्याप्त ट्रैफिक पुलिस के इंतजाम किए गए हैं। प्रो. सुषमा पांडेय ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी परीक्षा केंद्रों पर थर्मल स्कैनर एवं सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है। साथ ही प्रत्येक अभ्यर्थी के लिए कोरोना किट भी उपलब्ध है।
दो पालियों में होगी परीक्षा
प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा द्वितीय पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा समय से एक घंटे पहले पहुंचना होगा।
अभ्यर्थी ध्यान रखें
– प्रवेश पत्र की दो प्रतियां तथा दो फोटोग्राफ जरूर लाएं। ये फोटो वही हो जैसी प्रवेश पत्र में मुद्रित है।
– अपना एक फोटो युक्त परिचय पत्र (आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड,
पासपोर्ट) जरूर लाएं। प्रत्येक स्थिति में अपने केंद्र पर परीक्षा से एक घंटे पहले जरूर पहुंच जाएं।
– काला बाल प्वाइंट पेन लाएं।
– कैलकुलेटर, मोबाइल फोन सहित कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण किसी भी दशा में अपने साथ न लाएं।्र