
- बिजली विभाग की लापरवाही से लाइनमैन की मौत
- अचानक लाइट आने से लाइनमैन की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई
विनीत राय, गोरखपुर।
बिजली विभाग की लापरवाही आय दिन किसी न किसी दुर्घटना को दावत देती है। शुक्रवार को धुरियापार चीनी मिल स्थित हरपुर फीडर के एक लाइनमैन की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई।
गांव वालों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए काम करते वक्त शटडाउन न मिलने को मौत की वजह बताया।
2 दिन से लगातार हो रहे बरसात के चलते ग्राम टड़वा श्रीराम में शुक्रवार को बिजली का खंभा गिर गया। खंभा सीधा करने लिए पावर हाउस से प्रकाश और उसके सहयोगी लाइनमैन खोपापर निवासी 30 वर्षीय सती राम विश्वकर्मा आए हुए थे। प्रकाश के अनुसार पावर हाउस से शटडाउन लिया गया था। जबकि पावर हाउस पर मौजूद कर्मचारी ने बताया कि प्रकाश ने शटडाउन नहीं लिया था। जंपर से लाइट काटकर लाइट बनाई जा रही थी जिसके चलते करंट आ गया और लाइनमैन की मौके पर मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद गांव वालों ने लाइनमैन को उरुवा बाजार स्थित जिला सरकारी अस्पताल पर ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के कुछ देर बाद सैकड़ों की संख्या में गांव वाले पावर हाउस पर पहुंचे। जहां पर कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं था। घटना की सूचना पाकर सभी कर्मचारी पावर हाउस से फरार हो गए। इस दौरान लोगों ने जेई प्रिंस पाठक से संपर्क करने की कोशिश की। जेई से संपर्क नहीं होने से लोग वापस आ गए।
वहीं गांव वालों का आरोप है की बिजली विभाग की लापरवाही से आज एक बहुत बड़ी घटना होने से बच गई। खंबा सीधा करवाने के दौरान सैकड़ों की संख्या में गांव के लोग वहां मौजूद थे। लोगों ने बताया की यह दूसरी घटना है जब शट डाउन के बाद लाइट जोड़ दी गई। इसके पहले भी पावर हाउस से शटडाउन लेने के थोड़ी देर बाद लाइट आ गई थी। जबकि इस बार भी वही घटना दोबारा दोहराई गई, जिससे लाइनमैन की मौत हो गई।
माँ बाप का इकलौता लड़का था सतीराम
खोपापर के रहने वाले सतीराम माँ बाप का इकलौता सहारा थे। उसकी 3 बहन है। जिसमे सबसे बड़ा सती राम ही था। अभी एक बहन की शादी हुई है, बाकि सभी अविवाहित हैं।
Youtube Videos
















