
एलोपैथी पर हाल में बाबा रामदेव के बयानों पर शुरू हुआ विवाद फिलहाल थमता नजर नहीं आ रहा है। इंडियन मेडिकल असोसिएशन (IMA) पहले ही नाराजगी जताते हुए नोटिस भेज चुका है। वहीं फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल असोसिएशन (FAIMA) ने भी उन्हें कानूनी नोटिस भेजा है। दूसरी ओर डॉक्टरों ने एक जून को रामदेव के खिलाफ राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।
इन मेडिकल माफियाओं में हिम्म्त है तो आमिर खान के खिलाफ मोर्चा खोलें-
वीडियो साभार-स्टार प्लस pic.twitter.com/ZpNT8CSohD
— स्वामी रामदेव (@yogrishiramdev) May 29, 2021
इन तमाम विवादों के बीच बाबा रामदेव ने शनिवार को बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के टीवी शो ‘सत्यमेव जयते’ का एक पुराना वीडियो शेयर किया है।
रामदेव ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा है- ‘इन मेडिकल माफियाओं में हिम्मत है तो आमिर खान के खिलाफ मोर्चा खोलें।’
दरअसल इस वीडियो में आमिर खान देश में महंगे इलाज और दवाईयों को लेकर बात कर रहे हैं। इसमें जेनेरिक दवा और ब्रांडेड दवा के बीच कीमत के अंतर की भी बात हो रही है।
बता दें कि हालिया विवादों के बीच बाबा रामदेव का एक वीडियो भी खूब वायरल हुआ जिसमें वे कह रहे हैं कि किसी का बाप भी उन्हें अरेस्ट नहीं कर सकता। हालांकि इस बयान को लेकर रामदेव के करीबी आचार्य बालकृष्ण ने सफाई दी कि ये वीडियो पुराना है।
इस बीच आईएमए ने अब पश्चिम बंगाल में रामदेव के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। बता दें कि हाल में रामदेव ने दावा किया था कि एलोपैथी ‘बेवकूफी भरा विज्ञान’ है। रामदेव ने बाद में बयान पर माफी मांगने के साथ 25 सवाल भी आईएमए से पूछ लिए थे।
रामदेव ने ट्विटर पर एक पत्र साझा करते हुए पूछा था कि एलोपैथी के पास बीपी और उसके कॉप्लीकेशन के लिए स्थायी समाधान क्या है। साथ ही उन्होंने कई और सवाल भी इसमें जोड़े हैं।
रामदेव ने साथ ही पूछा कि टाइप-1,टाइप-2 डायबिटीज, थायराइड जैसी कई बीमारियों को लेकर एलोपैथी में क्या स्थायी समाधान है। ऐसे ही फैटी लिवर, लिवर सिरोसिस, हेपटाइटिस को क्यों करने के लिए क्या दवाईया हैं।
Youtube Videos
















