
इंदौर की मूल निवासी छात्रा शहर के एक संस्थान में मेडिकल की पढ़ाई कर रही है। उसके मुताबिक सितंबर 2020 में उसकी दोस्ती फेसबुक पर लखनऊ के एक युवक से हो गई। फेसबुक आइडी में उसका नाम पंकज चड्ढा लिखा था। उसने खुद को दवा का बड़ा कारोबारी बताया। 31 दिसंबर को वह शहर आया तो छात्रा उससे मिली और रात में सब साथ घूमे। 15 फरवरी को आरोपित ने छात्रा को फोन कर बर्थडे पार्टी की बात कही। 16 फरवरी को वह आया और छात्रा को लेकर मॉल रोड स्थित एक होटल पहुंचा। यहां उसके अन्य दोस्त भी थे और पार्टी हुई। सभी दोस्तों के जाने के बाद छात्रा ने भी उसे हॉस्टल छोडऩे के लिए कहा तो आरोपित ने उसे केक खाने की बात कहकर रोक लिया। उसने केक खाया तो बेहोश हो गई।बाद में जब उसे होश आया तो वह होटल के एक कमरे में थी। कपड़े अस्तव्यस्त देखकर वह परेशान हो गई। यहां से उसने आरोपित को फोन मिलाया तो जवाब में मैसेज कर स्माइली भेजी। उसने होटल के काउंटर पर जाकर पता किया तो एक मुंबई युवक की आइडी लगी होने की जानकारी हुई। इसके बाद वह अपनी दोस्त को बुलाकर हॉस्टल चली गई और अपने परिजन को पूरी बात बताई। इसके बाद शुक्रवार को छात्रा डीआइजी ऑफिस पहुंची। एसपी पश्चिम डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि ऐसी कोई शिकायत आने की जानकारी नहीं है। अगर कोई प्रार्थना पत्र आया है तो उसकी जांच करा कार्रवाई की जाएगी।
Youtube Videos
Sorry, there was a YouTube error.