गोरखपुर। प्रियंका हत्याकांड प्रकरण पर परिजनों व छात्र संगठनों में आक्रोश है। मंगलवार को छात्रा के माता -पिता ने अपने आवास शिवपुर साहबाजगंज सालिक राम से पादरी बाजार पुलिस चौकी तक व छात्र संगठनों ने चेतना तिराहे पर कैंडल मार्च निकाला।
छात्रा के पिता ने निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा कि मेरी होनहार बेटी को हत्यारों ने मार दिया । मेरी बेटी के सपनों को कुचल दिया। हत्यारो को फांसी की सजा मिलनी ही चाहिए। दोषियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी होनी चाहिए। जब तक उनको सजा नहीं मिलेगी हम शांत नहीं बैठेगे।
दिग्विजय नाथ पीजी कॉलेज के छात्र नेता सतीश प्रजापति ने कहा कि जहां लड़कियों और महिलाओं की सुरक्षा के लिए देश व प्रदेश में कई योजनाएं बनाई जा रही हैं ,उन्हें देश के भविष्य के रूप में देखा जा रहा है ऐसे में एक होनहार छात्रा के साथ ऐसी घटना शर्मशार करने वाली है। इस तरह अगर बेटियों के साथ विश्वविद्यालय जो उच्च शिक्षण संस्थान की श्रेणी में आता हैं होगा तो हर मां -बाप को अपने बच्चों को शिक्षण संस्थान में शिक्षा देने पर विचार करना पड़ेगा। हम आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और निष्पक्ष जांच की मांग करते हैं।