
संतकबीरनगर। जिला मुख्यालय के मलोरना स्थित राज ग्लोबल एकेडमी में पुलिस की पाठशाला नाम से वर्चुअल संवाद का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों ने एसपी डॉ कौस्तुभ से अपने सवाल पूछे तथा उन्होने बच्चों की जिज्ञासा को शान्त करने का हर संभव प्रयास किया। बच्चों को उन्होने कोविड से बचने के तरह तरह के उपाय भी बताए।
बच्चों से वर्चुअल संवाद के दौरान एसपी ने कहा कि कोविड काल के दौरान आनलाइन शिक्षा का महत्व बढ जाता है। आप लोग बदलते शिक्षा के स्तर पर घर पर रहकर अच्छी पढाई करें। बच्चे अपने घर के बुजुर्गों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें तथा खुद भी अगर बाहर निकलें तो मास्क लगाकर ही निकलें।
इस दौरान कक्षा नवीं के छात्र आयुष सिंह ने पूछा पुलिस अधीक्षक बनने के लिए क्या पढाई करनी पड़ती है ? और पुलिस अधीक्षक बनने के लिए किन-किन समस्याओ का सामना करना पडता है ? एसपी ने उसकी जिज्ञासा को शान्त किया। पाठशाला में जब डॉ कौस्तुभ बच्चों से संवाद कर रहे थे तब ऐसा प्रतीत हो रहा था कि वे एक पुलिस अधिकारी न होकर एक शिक्षक के रूप में बात कर रहे हो।
एकेडमी के प्रबन्ध निदेशक राजेश्वर सिंह तथा निदेशक डॉ डी पी सिंह के निर्देशन में आयोजित इस पाठशाला में कुल 48 छात्रों ने हिस्सा लिया। जिसमे विद्यालय के छात्र अभय गिरी, आयुष सिंह, तान्या सिंह, आस्था यादव, मान्यता, सत्यम सिंह, वैभव त्रिपाठी, लक्ष्यमनि त्रिपाठी, सुकृतिमनि त्रिपाठी, कृष्णा यादव, पृथ्वीराज सिंह, रेहान खान, मुहम्मद हसन, सौरभ वेदकर, आदर्श राय, शिवा गुप्ता, आर्यन यादव, कृतार्थ गुप्ता, अलीना खान तथा अन्य ने प्रशासक सीमा सिंह के निर्देशन में बेहतर समन्वय के साथ सवाल पूछा।
डॉ. डी पी सिंह ने बताया कि बच्चों से पुलिस प्रशासन की का बात करना उनके मन में व्याप्त अनेक भ्रन्तियों को दूर करने में सहायक होगा । इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक संन्तोष कुमार सिंह ने भी बच्चों को सम्बोधित करते हुये समाज में पुलिस की भूमिका पर व्यापक जानकारी दी।
इस पाठशाला में छत्रों के साथ में विद्यालय के शिक्षक सीमा सिंह, अमन राज, सोमाली गाँगुली, संदीप, इमरान, अरशद, रजनी शर्मा , पंकज तिवारी, राकेश कुमार आदि उपस्थित रहे। अन्त में प्रबन्ध निदेशक राजेश्वर सिंह ने पुलिस अधीक्षक एवं अपर पुलिस अधीक्षक का आभार व्यक्त किया।
Youtube Videos
















