प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 जुलाई को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आएंगे। पीएम अपने साथ तकरीबन 1582 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात भी बनारस को देने वाले हैं। वहीं प्रधानमंत्री के करोड़ों की सौगात में मिशन-2022 को कहीं से भी नजरअंदाज नहीं किया गया है। इस दौरान पीएम मोदी वाराणसी की सभी 8 विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल 1582 करोड़ रुपे की सौगात देंगे। इसमें से 744.02 करोड़ रुपए की लागत की 78 परियोजनाओं का वह लोकार्पण करेंगे जबकि इसके साथ ही 838.91 करोड़ रुपए की लागत की 206 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।रुद्राक्ष के उद्घाटन पर जापान के प्रधानमंत्री का ऑडियो-विजुअल संदेश सुनाए जाने की भी संभावना है। शिव लिंग के आकार रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर जापान के मदद से बना है जिसकी लागत 186 करोड़ है। रुद्राक्ष को भारतीय और जापानी शैली में सजाया जाएगा। इसके लिए जापानी फूल, जापानी हांथ के पंखे, जैपनीज़ बम्बू आदि का प्रयोग किया जाना है।