गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों की वार्षिक परीक्षा के दौरान परीक्षा प्रक्रिया के मानक और परीक्षा की शुचिता का उल्लंघन करने पर कुशीनगर के प्रेमी देवी समाज कल्याण महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सेंटर को पांच अगस्त के बाद की सभी आगामी परीक्षाओं के लिए निरस्त कर दिया गया है। उपरोक्त संबंधित विद्यार्थियों की परीक्षाएं सात अगस्त से उदित नारायण स्नोतकोत्तर महाविद्यालय पडरौना, कुशीनगर में संपन्न होंगी। इस संदर्भ में उपरोक्त सम्बन्धित छात्रों के पूर्व में जारी प्रवेश पत्र ही परीक्षा हेतु मान्य होंगे।
शूचितापूर्ण परीक्षाओं को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से पूर्व में देवरिया के लालजी राय डिग्री कॉलेज खोरीबारी रामपुर देवरिया और इंद्रासन शिक्षा संस्थान डिग्री कॉलेज डेमुसाघाटी केंद्र को भी निरस्त किया है। इन विद्यार्थियों की परीक्षाएं क्रमशः राजा देवी महिला महाविद्यालय सल्लहपुर देवरिया और मदन मोहन मालवीय स्नातकोत्तर पीजी कॉलेज भाटपाररानी देवरिया पर आयोजित हो रही हैं।
बता दें कि परीक्षा की शुचिता को बनाए रखने के लिए कुलपति प्रो राजेश सिंह के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय प्रशासन अलर्ट मोड में है। सेंट्रल ऑनलाइन मॉनिटरिंग सेल से सभी महाविद्यालयों के परीक्षाओं की लाइव मॉनिटरिंग की जा रही है। परीक्षा के मानकों का उल्लंघन करने पर अब तक 14 महाविद्यालयों की नोटिस तो तीन केंद्रों को निरस्त कर दिया है। इसके साथ ही जिला प्रशासन ने भी नकल विहीन परीक्षा के लिए कड़े कदम उठाते हुए देवरिया, कुशीनगर और गोरखपुर में सभी परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। पर्यवेक्षक और उड़ाका दल की टीमें भी लगातार निरीक्षण कर रही हैं।
सेंट्रल ऑनलाइन माॅनिटरिंग सेल से लिंक न होने पर नोटिस
विश्वविद्यालय के सेंट्रल ऑनलाइन माॅनिटरिंग सेल के लिंक से नहीं जुड़ने वाले श्रीमती बन्नी देवी महाविद्यालय पडरौना को चेतावनी जारी की गई है। साथ ही परीक्षा केंद्र के सीसीटीवी कैमरे/डीवीआर से संबंधित उक्त कमियों को शीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया है। रवैया में सुधार न होने पर संबंधित केंद्र पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।