- पंचायत चुनाव में कार्यकर्ताओं का होगा मजबूत हिस्सेदारी: नीरज दुबे
उरुवा बाजार।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर रविवार को भाजपा उरुवा मंडल के कार्यकर्ताओं ने बैठक की। इस दौरान वार्ड नंबर 39 में पार्टी को मजबूत करने को लेकर रणनीति तय की गई। कार्यकर्ताओं ने आगामी पंचायत चुनाव लेकर एकजुटता दिखाई और प्रत्येक वार्ड में अपने प्रत्याशी की दावेदारी मजबूत करने को लेकर चर्चा की।
बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए रणजीत शाही ने कहा कि शाही जी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चौमुखी विकास की बदौलत हम लोग प्रत्येक वार्ड को जीतने का काम करेंगे। उरुवा ब्लॉक के संयोजक नीरज दुबे ने कहा कि आगामी पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को भी टिकट देकर चुनाव लड़ाने का काम करेगी। जिसमें कार्यकर्ताओं की मजबूत हिस्सेदारी होगी।आज पूरे प्रदेश में जिस तरह से चौमुखी विकास की गंगा बह रही है उसी के बदौलत हम सभी लोग पंचायत चुनाव के प्रत्येक सीटों को जीतने का काम करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अमीचंद पांडे ने किया। संचालक वार्ड संयोजक इंद्रजीत पांडेय ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला मंत्री मंजू सिंह, राजेंद्र दुबे, गौरी शंकर मिश्रा, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष विकास पाठक, वेद प्रकाश सिंह, सुशील पाठक, शिव कुमार सिंह, सुरेंद्र त्रिपाठी हेमंत दुबे, गीतांजलि श्रीवास्तव, हरिप्रसाद, राकेश श्रीवास्तव, रविंद्र पांडे, अमित श्रीवास्तव, सत्य प्रकाश सिंह सहित प्रमुख कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहें।