
- नोएडा के सेक्टर 63 स्थित बहलोलपुर की झुग्गियों में लगी भीषण आग
- आग में झुग्गियों में रहने वाले दो बच्चों की जलकर गई जान, शव बरामद
- सिलेंडर फटने की वजह से हुआ हादसा, कई किलोमीटर तक फैली आग
- अग्निशमन और रेस्क्यू टीमों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
पंकज त्यागी, नोएडा।
दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-63 में बहलोलपुर की झुग्गियों में रविवार की दोपहर को सिलेंडर ब्लास्ट के बाद आग लग गई। तेज हवा और गर्मी से आग तेजी से फैल गई। फायर ब्रिगेड के पहुंचने तक कई झुग्गियां जलकर राख हो गईं। आग में 2 दो बच्चियां भी जिंदा जल गईं।
चीफ फायर ऑफिसर अरुण कुमार सिंह ने बताया कि झुग्गियों में ज्यादातर लोग बिहार, बंगाल और झारखंड के रहने वाले हैं। आग पर काबू पा लिया गया है। तलाशी अभियान अभी जारी है। 300 से ज्यादा लोग बेघर हो गए हैं। लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। दोनों बच्चियों के माता-पिता आग लगने से पहले काम से बाहर गए थे।
नोएडा सेंट्रल जोन के DCP हरीश चंद्र के मुताबिक, तलाश के दौरान 2 और 6 साल की बच्चियों के जले हुए शव मिले हैं। दोनों सगी बहने थीं। आग लगने के समय शायद वे झुग्गी में सो रही होंगी। इससे उन्हें आग का पता नहीं चल पाया।
सिलेंडर फटने के कारण लगी आग
जानकारी के मुताबिक यह इलाका 20 बीघे में फैला है. यहां करीब 1600 से ज्यादा झुग्गियां हैं, जिनमें करीब छह हजार से ज्यादा लोग रहते हैं. यहां रहने वाले ज्यादातर लोग प्लास्टिक बीनने का काम करते हैं. एक झोपड़ी में सिलेंडर फटने के कारण आग लगी. आग ने आस-पास की झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया, जिसके बाद कई और सिलेंडर भी फटे और आग बड़ी हो गई.
Noida: Fire broke out at Bahlolpur slum cluster today
Police say bodies of two children have been found, fire doused pic.twitter.com/ZonDklhWYl
— ANI UP (@ANINewsUP) April 11, 2021
मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता
आग लगने की घटना में 2 बच्चों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए सीएम योगी ने प्रत्येक मृतक के परिवार को 04 लाख रु0 की आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने का निर्देश दिया है. प्रभावितों को हर सम्भव राहत एवं मदद प्रदान करने के निर्देश दिए हैं.
सूचना के एक घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड
रविवार दोपहर एक झोपड़ी में सिलेंडर में विस्फोट के बाद आसपास की झुग्गियों में आग लग गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते और कई सिलेंडरों में धमाका हो गया। देखते ही देखते आग सैकड़ों झुग्गियों तक फैल गई। लोगों का आरोप है कि दमकल की गाड़ियां सूचना देने के बाद करीब एक घंटे की देरी से पहुंचीं। तब तक करीब 500 झुग्गियां जलकर राख हो चुकी थी।
Youtube Videos
















