
जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है। जिसके आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी की। मौके पर पुलिस को कुछ युवक और युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में मिले। जिसके बाद पुलिस ने सभी को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। बताया गया है कि लंबे समय से सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था।
एडीसीपी रणविजय सिंह का कहना है कि गेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट चलने की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई। उधर, सेक्टर-24 कोतवाली प्रभारी प्रभात दीक्षित का कहना है कि मौके पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को भी बुलाया गया। उनका कहना है कि अभी यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या इस गेस्ट हाउस में युवक-युवतियों को जबरन लाया जा रहा था।
Youtube Videos
Sorry, there was a YouTube error.