विधायक के साथ एसआईसी डॉ. अभय चंद श्रीवास्तव, डॉ. अंबुज श्रीवास्तव, डॉ. बीके सुमन, डॉ. शहनवाज अंसारी और चीफ फार्मासिस्ट अरविंद सिंह मौजूद रहे।विधायक डॉ. विमलेश पासवान ने कहा कि एक डॉक्टर होने की वजह से मरीजों की पीड़ा बखूबी समझते हैं। उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल के बारे में जैसा सुना था। उससे कहीं ज्यादा बेहतर व्यवस्था मिली। अधिकाधिक लोगों को यहां आकर उपचार कराना चाहिए। जिला अस्पताल में बेहतर उपचार मुहैया कराने के लिए उन्होंने एसआईसी डॉ. अभय चंद श्रीवास्तव और डॉक्टर, स्टॉफ को बधाई दी। विधायक ने कहा कि यह एक ऐसी जगह हैं जहां हर व्यक्ति दुखी होकर पहुंचता है। ऐसे में यदि उसे समुचित उपचार मिलता है तो वह सरकार की उपलब्धि की बारे में सबको बताता है। हर मरीज इलाज से संतुष्ट और स्वस्थ होकर घर जाए। इस मंशा से हर स्टॉफ को काम करना चाहिए।
Youtube Videos
Sorry, there was a YouTube error.