• April 20, 2025
 जोमैटो बोला थैक्यू जियो

नई दिल्ली : जोमैटो के आईपीओ को मिले जबर्दस्त रिस्पॉन्स के बाद शुक्रवार को कंपनी के शेयरों की भारतीय शेयर बाजरों में बंपर लिस्टिंग हुई। शेयरधारकों को लिखे एक लेटर के जरिए जोमैटो के संस्थापक और सीईओ दीपिंदर गोयल ने इसे एक ऐतिहासिक दिन बताते हुए रिलायंस जियो को धन्यवाद कहा। जोमैटो की बुलंदी का श्रेय रिलायंस जियो को देते हुए दीपिंदर ने कहा कि भारत में जियो ने अविश्वसनीय प्रगति की है और इस वजह से विकसित वेब इको-सिस्टम की वजह से आज हम यहां हैं।

08c43bc8-e96b-4f66-a9e1-d7eddc544cc3
345685e0-7355-4d0f-ae5a-080aef6d8bab
5d70d86f-9cf3-4eaf-b04a-05211cf7d3c4
IMG-20240117-WA0007
IMG-20240117-WA0006
IMG-20240117-WA0008
IMG-20240120-WA0039

जोमैटो भारत का पहला इंटरनेट यूनिकॉर्न है जिसने शेयर बाजार में लिस्टिंग की है। बैंक ऑफ अमेरिका ग्लोबल रिसर्च ने वर्ष की शुरूआत में कहा था कि मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो के दूरसंचार क्षेत्र में उतरने के बाद से ही देश में यूनिकॉर्न कंपनियों की बाढ़ सी आ गई है। जियो का 4जी रोलआउट भारत के इंटरनेट क्षेत्र और यूनिकॉर्न कंपनियों के लिए “गेम चेंजर” साबित हुआ है। भारत में यूनिकॉर्न कंपनियों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। बैंक ऑफ अमेरिका की ग्लोबल रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2020 में 11 नई भारतीय कंपनियों ने यूनिकॉर्न का तमगा हासिल किया। एक अरब डॉलर से अधिक के बाजार मूल्यांकन वाली स्टार्टअप कंपनियों को यूनिकॉर्न कंपनी कहा जाता है। अब तक कुल 37 भारतीय स्टार्टअप कंपनियां यूनिकॉर्न बन चुकी हैं और इनमें से ज्यादातर कंपनियां जियो के लॉन्च के बाद ही अस्तित्व में आई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक 2025 तक इन कंपनियों की संख्या 100 के करीब पहुंच सकती है।

रिलायंस जियो के साथ फ्लिपकार्ट, अमेज़ॅन, ओला, उबर, पेटीएम जैसी कंपनियों को धन्यवाद देते हुए दीपिंदर ने कहा कि हम इन दिग्गज कंपनियों के कंधों पर सवार हो कर ही इस मुकाम तक पहुंचे हैं। प्रतिद्वंदी कंपनी स्वीगी की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि “जोमैटो और स्वीगी दुनिया की बेहतरीन फूड सप्लाई ऐप हैं। मुझे नहीं पता कि हम सफल होंगे या असफल पर हम हर वक्त की तरह इस बार भी निश्चित रूप से अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे। हालाँकि मुझे आशा है आज हम जहां हैं वह सैकड़ों हज़ारों भारतीयों को हमसे अधिक बड़े सपने देखने के लिए प्रेरित करती रहेगी।“

Youtube Videos