इनरव्हील क्लब की तरफ से सोमवार को सूरजकुंड स्थित एक अस्पताल में विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर सेवा शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों को जनसंख्या नियंत्रण एवं मासिक धर्म स्वच्छता बनाए रखने और सैनिटरी पैड के उचित निस्तारण पर चर्चा की गई।
इस मौके पर डॉ अनिता खरे ने जनसंख्या नियंत्रण और बढ़ती जनसंख्या के दुष्प्रभावों के प्रति लोगों को जागरुक किया। उन्होंने छोटा परिवार सुखी परिवार का संदेश देते हुए कहा कि आज हमारी जरुरत अच्छी शिक्षा, खान पान है। ऐसे में कई बच्चे होने पर उनके परवरिश पर काफी असर पड़ेगा।
डॉ. खरे ने कहा कि कई महिलाएं अज्ञानता की वजह से अक्सर अपने मासिक धर्म या माहवारी के दौरान स्वच्छता का ध्यान नहीं रखती हैं। जिसके कारण कई प्रकार के दुष्प्रभाव देखने को मिलते है। इस अवसर पर महिलाओं में नाईन सैनिटरी पैड, मास्क और अन्य सामानों का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान कविता निभानी, निधी मल्होत्रा, सोनिका नन्दवानी, डिंपल कौर, सरोज अग्रवाल, पारुल वर्मा, कोकिला मलानी, कीर्ति चोपड़ा सहित अन्य लोग मौजूद रहीं।