इस मौके पर नीम, जामुन, आँवला, बरगद, पीपल, गूलर, पाकड़, हरसिंगार, मीठी नीम, गुड़मार,वज्रदन्ती, अश्वगन्धा, गिलोय, एलोवेरा, सिंदूर, चन्दन, सर्पगंधा, नागदोन, स्वरणचम्पा, तुलसीजी, भूमि आँवला, पुनर्नवा, चिरायता, इलायची, जरांकुश, शरीफ़ा, पत्थरचट्टा, तेलियाकंद आदि अनेक प्रकार के 1200 पौधों का वितरण किया गया और लोगों को पहचान कराया गया। कार्यक्रम में जिला प्रभारी हरि नारायण धर दुबे ने कहा कि देश प्रत्येक वनस्पति औषधि है। हमारा संकल्प औषधीय वनस्पतियों से घरती माता का श्रृंगार करने का है। वनस्पतियों से ही धरती व मानव का जीवन है। भारत ही वह दिव्य भूमि है जहाँ प्रत्येक मौसम में होने वाली बीमारियों की औषधि स्वयमेव रूप से उपज कर तैयार मिलती है। आवश्यकता इस बात की है कि हम इन्हें पहचानें एवं संरक्षित करें। यह हमारे संस्कृति में समायी हुयी हैं।
मुख्य अतिथि के रूप में नगर प्रमुख सीताराम जायसवाल एवं उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में पार्षदगण आलोक कुमार सिंह, अजय राय, हर्षवर्धन सिंह, पूर्व पार्षद विष्णुकान्त शुक्ल, हरिप्रकाश मिश्र एवं बृजेश कुमार त्रिपाठी नें विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित होकर पौधों का वितरण करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
पौधों के कलेक्शन में आशीष कुमार, अजय कुमार, अजीत कुमार, हर्ष साहानी, दीपक गुप्ता, अनिल चावला, राजेन्द्र मणि, शिवचन्द्र, हरिओम गौतम, छेदीलाल, ममता श्रीवास्तव, मु सज्जाक, राजेश कुमार, शालिनी, सुमनश्रीवास्तव, अर्चना, अनीता, सपना लख, नीतू श्रीवास्तव,राजकुमारी, रमाशंकर कुमार, शंकरलाल गुप्ता, सीमा सिंह, निर्मला मौर्य, अनिल कुमार यादव, जितेन्द्र शुक्ला, निर्मला पाण्डेय आदि में प्रमुख भूमिका निभाया।
Youtube Videos
1
/
2
फिल्म एक्टर व सांसद रवि किशन पर लगा गंभीर आरोप, बोली अपर्णा मेरी बेटी के पिता हैं रवि किशन
भारत के मुसलमान ना हो परेशान आपको उंगली से भी कोई छू तक नही सकता"
सुहेलदेव राजभर पार्टी के नेताओं के साथ खेल हो गया.
राजभर के बोल- दरोगा की हिम्मत नहीं जो मुझे फोन कर दे, एसपी और डीएम की औकात नहीं जो मुझे फोन करें.
जिस औरत की हत्या हुई है वो देखने में मस्त थी : JDU विधायक गोपाल मंडल
“दीवार का शिखर तोड़कर गुम्बद बना देने से यह गंगा जमुनी तहज़ीब नहीं होती “.
ब्लास्ट देख सहमे लोग
जब #ED ऑफिस से निकले #तेजस्वी तो #CRPF के जवान गेट पर रोक, लेने लगे सेल्फ़ी ..! #Bihar
अगर गिरफ्तार हुआ मैं तेजस्वी यादव जी,*तो जेल से बाहर आने के 180 दिन के अंदर आपकी सरकार गिरा दूंगा।
कभी सही कहा था लालू यादव ने, पेट में नीतीश में 32 दांत हैं
इसे ही कहते हैं थूक कर चाटना।
बिहार के लोगों ने नीतीश कुमार की अर्थी निकाली।
बिहार में अभी खेला बाकी है, बोले तेजस्वी
राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद गोरखनाथ मंदिर पहुंचने पर मुख्यमंत्री का पुष्प वर्षा से स्वागत
सदियों की प्रतीक्षा के बाद हमारे राम आ गए।
1
/
2