• October 12, 2024
 जड़ी-बूटी दिवस पर औषधीय पौधों के बारे में दी जानकारी

गोरखपुर। पतंजलि योग परिवार की तरफ से बुधवार को इंदिरा बाल बिहार पर जड़ी बूटी दिवस मनाया गया है। इस दौरान विभिन्न तरह के औषधीय पौधों के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर संस्था के पांच प्रकोष्ठों भारत स्वाभिमान, पतंजलि योग समिति, महिला पतंजलि योग समिति, युवा भारत व किसान सेवा समिति के सदस्यों द्वारा औषधीय पौधों का वितरण किया गया।साथ ही औषधीय पौधों की पहचान और उसके लाभ के बारे में जानकारी दी गई।

08c43bc8-e96b-4f66-a9e1-d7eddc544cc3
345685e0-7355-4d0f-ae5a-080aef6d8bab
5d70d86f-9cf3-4eaf-b04a-05211cf7d3c4
IMG-20240117-WA0007
IMG-20240117-WA0006
IMG-20240117-WA0008
IMG-20240120-WA0039

इस मौके पर नीम, जामुन, आँवला, बरगद, पीपल, गूलर, पाकड़, हरसिंगार, मीठी नीम, गुड़मार,वज्रदन्ती, अश्वगन्धा, गिलोय, एलोवेरा, सिंदूर, चन्दन, सर्पगंधा, नागदोन, स्वरणचम्पा, तुलसीजी, भूमि आँवला, पुनर्नवा, चिरायता, इलायची, जरांकुश, शरीफ़ा, पत्थरचट्टा, तेलियाकंद आदि अनेक प्रकार के 1200 पौधों का वितरण किया गया और लोगों को पहचान कराया गया।

कार्यक्रम में जिला प्रभारी हरि नारायण धर दुबे ने कहा कि देश प्रत्येक वनस्पति औषधि है। हमारा संकल्प औषधीय वनस्पतियों से घरती माता का श्रृंगार करने का है। वनस्पतियों से ही धरती व मानव का जीवन है। भारत ही वह दिव्य भूमि है जहाँ प्रत्येक मौसम में होने वाली बीमारियों की औषधि स्वयमेव रूप से उपज कर तैयार मिलती है। आवश्यकता इस बात की है कि हम इन्हें पहचानें एवं संरक्षित करें। यह हमारे संस्कृति में समायी हुई हैं।

मुख्य अतिथि के रूप में नगर प्रमुख सीताराम जायसवाल एवं उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में पार्षदगण आलोक कुमार सिंह, अजय राय, हर्षवर्धन सिंह, पूर्व पार्षद विष्णुकान्त शुक्ल, हरिप्रकाश मिश्र एवं बृजेश कुमार त्रिपाठी नें विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित होकर पौधों का वितरण करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

पौधों के कलेक्शन में आशीष कुमार, अजय कुमार, अजीत कुमार, हर्ष साहानी, दीपक गुप्ता, अनिल चावला, राजेन्द्र मणि, शिवचन्द्र, हरिओम गौतम, छेदीलाल, ममता श्रीवास्तव, मु सज्जाक, राजेश कुमार, शालिनी, सुमनश्रीवास्तव, अर्चना, अनीता, सपना लख, नीतू श्रीवास्तव,राजकुमारी, रमाशंकर कुमार, शंकरलाल गुप्ता, सीमा सिंह, निर्मला मौर्य, अनिल कुमार यादव, जितेन्द्र शुक्ला, निर्मला पाण्डेय आदि में प्रमुख भूमिका निभाया।

Youtube Videos

Related post