
बनर्जी ने बार-बार शिकायत की है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर केंद्रीय बलों की नियुक्ति की गयी है और वे मतदाताओं को भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में वोट डालने के लिए प्रभावित कर रहे हैं। बनर्जी ने अपने चुनाव अभियान के दौरान यहां तक कहा कि कुछ महिलाओं को केंद्रीय बलों का घेराव करना चाहिए तथा कुछ अन्य को मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करना चाहिए।
इससे पहले चुनाव आयोग ने बनर्जी को भेजे नोटिस में उनके 28 मार्च के उस बयान का हवाला दिया है जिसमें उन्होंने कहा,‘‘ किसने उन्हें इतना अधिकार दिया है कि केंद्रीय बल महिलाओं को वोट देने से पहले उन्हें धमका रहे हैं? मैने वर्ष 2019 में ऐसा ही होते देखा। मैने 2016 में भी ऐसी ही घटनायें देखी।’’
Youtube Videos
Sorry, there was a YouTube error.