गोरखपुर। विकास भवन सभागार में बुधवार को सीडीओ इंद्रजीत सिंह मनरेगा मजदूरों को ट्रेनिंग दिया। मनरेगा मजदूरों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ग्राम रोजगार सेवकों व तकनीकी सहायकों को स्कूलों के बाउंड्री वाल खेल स्टेडियम बहुमंजिला भवन बनाने के तरीके बताए।
प्रदेश में रहकर अपने बच्चों का जीवकोपार्जन करने वाले मजदूर कोरोना संक्रमण के बाद अपने गांव में आ गये थे, अब उन्हें इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा। उन्हें अपने गांव कस्बा शहर में भी कार्य मिल जाएगा। इससे उनके बच्चों का भरण पोषण सही तरीके से हो सकेगा। अपने बच्चों का भरण पोषण के लिए मनरेगा मजदूर स्कूलों के बाउंड्री वाल खेल स्टेडियम अन्य सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में अपने खून पसीने बहा कर निर्माण कार्य करेंगे जिसका समय समय पर उनको पारिश्रमिक मिलता रहेगा अब मजदूरों को इधर-उधर देश प्रदेश मजदूरी करने के लिए नहीं जाना पड़ेगा प्रदेश सरकार हर मजदूरों की चिंता करते हुए तकनीकी सहायकों द्वारा ट्रेनिंग दिलाकर निर्माण कार्यों में लगाएगी जिससे उनके बच्चों का जीवकोपार्जन घर पर रह कर चलता रहेगा।