• September 13, 2024
 गौतम गुरुंग की शहादत पर दी गई सलामी

– गोरखा रेजिमेंट के लेफ्टिनेंट गौतम गुरुंग के 23वीं पुण्य तिथि पर उन्हें याद किया गया

08c43bc8-e96b-4f66-a9e1-d7eddc544cc3
345685e0-7355-4d0f-ae5a-080aef6d8bab
5d70d86f-9cf3-4eaf-b04a-05211cf7d3c4
IMG-20240117-WA0007
IMG-20240117-WA0006
IMG-20240117-WA0008
IMG-20240120-WA0039

गोरखपुर।

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में कारगिल में शहादत देने वाले राष्ट्रपति द्वारा ‘सेना मेडल’ से सम्मानित गोरखा रेजिमेंट के लेफ्टिनेंट गौतम गुरुंग की 23वीं पुण्य तिथि पर उन्हें गार्ड ऑफ आनर दिया गया।

उनके पिता रिटायर्ड ब्रिगेडियर पीएस गुरुंग के साथ 3/4 गोरखा रेजिंमेंट गोरखपुर के जवानों ने उन्हें याद किया और उन्हें सलामी दी। इस अवसर पर शहीद ले. गौतम गुरुंग के पिता ब्रिगेडियर पीएस गुरुंग ने कहा कि उनके और परिवार के साथ पूरे देश को बेटे की शहादत पर गर्व है। सेना में ब्रिगेडियर और पिता होने के नाते वे हर साल यहां पर आकर उनकी पुण्यतिथि मनाते हैं।

 

शहीद को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

 

कूड़ाघाट स्थित शहीद ले. गौरम गुरुंग चौक पर भारत नेपाल मैत्री समाज की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। देश के वीर सपूत को 3/4 गोरखा रेजिमेंट की ओर से उनके पिता पूर्व ब्रिगेडियर पीएस गुरुंग की उपस्थिति में मातमी धुन बजाकर शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। शहीद ले. गौतम गुरुंग का परिवार तीन पुश्त से भारतीय सेना में रहा है। परिवार के इकलौते बेटे रहे शहीद ले. गौतम गुरुंग को आज भी याद कर उनके पिता और गोरखा रेजिमेंट के जवानों का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है।

इस दौरान आसाम लेखापानी 3/4 गोरखा रेजिमेंट के पांच सदस्य सूबेदार हरि, हवलदार राजेश, नायक दिलीप, नायक समीर, लांस लायक दावा शेरपा, रायफल मैन वीरेन्द्र आदि 29 जुलाई से यहां आकर प्रतिमा की साफ-सफाई के काम में लगे रहे। इस अवसर पर भारत-नेपाल मैत्री समाज के अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्त, वीर सेनानी कल्याण संस्थान के अध्यक्ष अनिरुद्ध शाही, अति विशिष्ठ सेवा मेडल से सम्मानित रिटायर्ड मेजर जनरल एसके जसवल, डिप्टी कमांडेंट कर्नल संदीप राय, नगर निगम प्रवर्तन दल के अधिकारी ले. कर्नल सीपी सिंह, कल्याण संस्थान के ओंकारनाथ मिश्र, बैजनाथ पोद्दार,अबिल हसन अंसारी, रामराज प्रसाद, पी के पांडेय,कैप्टन सत्यनारायण पासी,जोगिंदर निषाद राकेश कुमार,नरशिंग गुप्ता,दिलीप,इंद्रेश सिंह ,शिवाजी यादव ,रविंद्र पांडेय , अभिनंदन मिश्र , रामप्रसाद फ़ौजी ,रविंद्र पांडेय , दिलीप सिंह , रामवृक्ष ,रामचंद्र प्रसाद , रामआधार तिवारी ,वशिष्ठ विश्वकर्मा ,हरीशचंद्र , रामानन्द यादव , पूर्व सभासद श्रवण पांडेय , अनमोल पांडेय , भारत नेपाल मैत्री समाज के बनवारी लाल खेमका एडवोकेट हरीबंश सिंह, कमलकिशोर गुप्त सहित अन्य लोग मौजूद रहें।

23 साल की उम्र में शहीद हो गए थे ले. गौतम गुरुंग

रिटायर्ड ब्रिगेडिर पीएस गुरुंग मूलतः नेपाल के रहने वाले हैं और उनके परिवार ने भारतीय सेना के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। वे अब उत्तराखंड के देहरादून में रहते हैं। गौतम गुरुंग का जन्म 23 अगस्त 1973 को देहरादून में हुआ था। 6 मार्च 1997 को उन्होंने पिता की बटालियन 3/4 गोरखा राइफल्स (चिन्डिटस) में कमीशन प्राप्त किया और प्रथम नियुक्ति जम्मू-कश्मीर सीमा पर हुई।

 

5 अगस्त 1999 को कारगिल युद्ध के समय जम्मू कश्मीर के तंगधार में ले. गौतम गुरुंग 23 साल की उम्र में शहीद हो गए थे। 15 अगस्त 1999 को उन्हें महामहिम राष्ट्रपति के आर नारायणन द्वारा मरणोपरांत ‘सेना मेडल’ से सम्मानित किया गया। उसके बाद से हर साल उनके शहादत दिवस पर यहां शहीद ले. गौतम गुरुंग चौक पर उन्हें याद किया जाता है।

Youtube Videos