थाना क्षेत्र गोरखनाथ व शाहपुर जनपद गोरखपुर में बाइक सवार दो व्यक्तियो व उनके अन्य साथियों के द्वारा भिन्न-भिन्न स्थानों पर मोटर सायकिल पर रखे बैग व डिग्गी तोड़कर बैग व कीमती समान लेकर भागने की घटना की गई है। उक्त घटना के क्रम में भिन्न-भिन्न स्थानों से भिन्न-भिन्न सीसीटीवी कैमरों की फुटेज संकलित की गई। जिसमें घटना करने वालों का स्पष्ट फोटोग्राफ्स घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ पाई गई है।
उक्त फुटेज को पहचानने वाले व्यक्ति को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर महोदय द्वारा ₹25000 का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा एवं सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम और पता अति गोपनीय रखा जाएगा। उक्त घटना से संबंधित कोई भी सूचना निम्नलिखित नंबरों पर देने का कष्ट करें।