गोरखपुर। पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस-प्रशासन पूरी तरीके से मुस्तैद है।ग्राम पंचायतों में पैनी निगाह रखने के लिए ग्राम चौकीदारों को सतर्क रहने के लिए आज खोराबार थाने पर आबकारी निरीक्षक व थानाध्यक्ष ने एक मीटिंग ग्राम चौकीदार के साथ किया और आवश्यक निर्देश दिया।
खोराबार थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चौकीदार नियुक्त है जो कि पुलिस विभाग के अधीन काम करते हैं ग्राम में होने वाली छोटी और बड़ी अपराधिक घटनाओं की जानकारी तत्काल थानाध्यक्ष को मुहैया कराना इनकी जिम्मेदारी होती है।आज थानाध्यक्ष खोराबार नासिर हुसैन ने 42 ग्राम चौकीदारों की एक मीटिंग खोराबार थाना परिसर में बुलाई।इस मीटिंग में आबकारी निरीक्षक राकेश कुमार त्रिपाठी भी मौजूद रहे। थाना अध्यक्ष नासिर हुसैन ने चौकीदारों को पंचायत चुनाव में सतर्क रहने के लिए निर्देशित किया।उन्होंने चौकीदारों से कहा कि कोई भी असामाजिक तत्व अगर गांव में दिखता है या अपराधिक गतिविधियों में लिप्त होता है तो वह तत्काल इसकी सूचना थाने पर या फिर उनके सीयूजी मोबाइल नंबर पर दे सकते हैं।उन्होंने सभी चौकीदारों को अपना नंबर देते हुए अलर्ट रहने के लिए कहा साथ ही अधिक से अधिक संख्या में मतदान कराकर चुनाव को संपन्न कराने की भी जिम्मेदारी चौकीदार को सौंपी।इस मौके पर आबकारी विभाग की तरफ से आए हुए आबकारी निरीक्षक राकेश कुमार त्रिपाठी ने चौकीदारों से कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति अवैध शराब बनाता है या 6 लीटर से ज्यादा शराब का भंडारण करता है तो इसकी सूचना तत्काल थाना या आबकारी विभाग को दी जाए। चौकीदारों ने कहा कि थानाध्यक्ष द्वारा उन्हें जो भी बातें बताई गई है वह उस पर शत-प्रतिशत अमल करेंगे।इस मौके पर चौकीदार कन्हैयालाल,रामाज्ञा मारकंडे,रामानंद यादव,कमरुद्दीन,मनोज जयप्रकाश,ध्रुव,महमूद इत्यादि मौजूद रहे।