• March 27, 2025
 कोविड टीके की दोनों डोज लगवाना आवश्यक- डीएम

गोरखपुर। कोरोना की दूसरी लहर का कहार कम होने के बाद ज्यादातर वीकली लॉकडाउन के साथ स्कूल कॉलेज की कक्षाओं के अलावा सभी को लॉक डाउन से छूट दे दी गई है लेकिन संभावित तीसरी लहर को देखते हुए जिलाधिकारी सभागार में जिला अधिकारी विजय किरन आनंद सीएमओ सहित प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि अपनी अपनी तैयारियां पूर्ण रखें अगर तीसरी लहर आती है तो कोरोना के प्रभाव से जनपद वासियों को बचाया जा सके पूर्व में दिए गए निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन किया जाये कोविड टीकाकरण के प्रति जागरूकता आई है जो कि अच्छी प्रवृत्ति है, लेकिन टीकाकरण के दौरान बरती जाने वाली लापरवाही उचित नहीं है । कोविड का टीका बारी-बारी सभी लोगों को लगाया जाए । जब भी टीका लगवाने जाएं तो एक दूसरे से पर्याप्त दूरी बना कर रखें और मॉस्क पहन कर रखें। इधर-उधर थूकने से परहेज करें । टीकाकरण अभियान से जुड़े सभी स्वास्थ्यकर्मी रोजाना कड़ी उमस और गर्मी के बीच सैकड़ों लोगों को सेवा दे रहे हैं । ऐसे में उनका मनोबल बढ़ाया जाना चाहिए न कि उनके साथ दुर्व्यवहार होना चाहिए । जिस प्रकार से समुदाय खुद टीकाकरण के लिए आगे आया है, उसी प्रकार से स्वयं कोविड-19 प्रोटोकॉल का भी सख्ती से पालन करने के लिए आगे आना होगा डीएम ने बताया कि कोविड टीके की सिर्फ एक डोज से पूर्ण प्रतिरक्षण प्राप्त नहीं होगा । कोविड टीके की दोनों डोज लगवाना आवश्यक है । कोवैक्सिन की दूसरी डोज 28 दिन पर जबकि कोविशील्ड की दूसरी डोज 84 दिन पर अवश्य लगवा लें । दोनों डोज लगवाने के बाद भी प्रोटोकॉल का पालन इसलिए आवश्यक है क्योंकि टीका सिर्फ संक्रमण के खतरनाक प्रभावों से बचाता है, न कि संक्रमित न होने की गारंटी देता है
बैठक में सीडीओ इंद्रजीत सिंह ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर कुलदीप मीना ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुमित महाजन सीएमओ सुधाकर पांडेय सिटी मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता एडीएम सिटी राकेश कुमार श्रीवास्तव एडीएम प्रशासन डॉक्टर चतुर्भुजी गुप्ता सहित एसीएम मौजूद रहे।

08c43bc8-e96b-4f66-a9e1-d7eddc544cc3
345685e0-7355-4d0f-ae5a-080aef6d8bab
5d70d86f-9cf3-4eaf-b04a-05211cf7d3c4
IMG-20240117-WA0007
IMG-20240117-WA0006
IMG-20240117-WA0008
IMG-20240120-WA0039

Youtube Videos

Related post