
कैंपियरगंज तहसील में तैनात अमीन राजेंद्र लाल श्रीवास्तव अपने को नायब तहसीलदार बता कर अन्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के ऊपर दबाव बनाते हुए अपने मूल पदों का दुरुपयोग करते हुए घुड़की देते हुए दबाव बनाया जा रहा वॉयस रिकॉर्डिंग हुआ वायरल।
जनपद के उत्तरी छोर कैंपियरगंज तहसील में तैनात अमीन राजेंद्र लाल श्रीवास्तव अपने आप को कैम्पियरगंज तहसील में नायब तहसीलदार बताते हुए एसबीआई बैंक रिकवरी एजेंट अनिल उपाध्याय के ऊपर दबाव बनाते हुए रुधौली व सदरी में न जाने की बात करते हैं एक व्यक्ति के ऊपर आरसी जारी होने पर जाने से पहले अनिल उपाध्याय से कहा जा रहा है कि पहले नायब तहसीलदार राजेंद्र लाल श्रीवास्तव(हमसे) से वार्ता करने के बाद ही उक्त गांव में कारवाई करने आप जायेगे नही तो तथाकथित नायब तहसीलदार इसी तरह आम लोगों के ऊपर धौंस जमाते हुए अवैध वसूली का काम करते हैं इस संबंध में उप जिला अधिकारी कैंपियरगंज अरुण कुमार सिंह ने बताया कि उक्त अमीन से स्पष्टीकरण मांगा गया है नायब तहसीलदार द्वारा जांच कराई जा रही है स्पष्टीकरण व जांच आने के बाद उक्त जमीन के ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अब देखना है कि तथाकथित नायब तहसीलदार के ऊपर जांच कब पूरी होती है और कार्यवाही कब की जाती है या ठंडे बस्ते में जांच के नाम पर रफा-दफा कर दिया जाता है ऐसे तथाकथित नायब तहसीलदार के ऊपर कठोर से कठोर कार्रवाई करनी चाहिए ताकि आगे कोई अपना पद छुपाते हुए अन्य के ऊपर दबाव ना बना सके।
Youtube Videos
















