-
-
मनरेगा मजदूरों से भी कम मिलेगा वेतन पंचायत सहायक कम डाटा एंट्री ऑपरेटर को वेतन
-
जिले के 1294 गांवों में भरे जाएंगे पंचायत सहायक कम डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद
-
दो अगस्त से शुरू होगा आवेदन, 17 है आखिरी तारीख, 40 दिन में पूरी करनी है सारी प्रक्रिया
-
विनीत राय
गोरखपुर। विधानसभा चुनाव नजदीक आने के बाद योगी सरकार को बेरोजगारों की सुध आई है। नौकरी के नाम पर झुनझुना पकड़ाने का काम शुरू कर दिया है। इस समय प्रदेश में गांव के विकास के नाम पर सहायक सचिव की भर्ती निकाली गई है। लेकिन इस बात का कहीं जिक्र नहीं है कि इसके मानक और योग्यता क्या होगी। हालांकि चुनाव के दौरान योगी सरकार युवाओं को नौकरी देने की गणना तो करेगी, लेकिन नए नौकरी धारकों को मनरेगा के मजदूरों से भी कम मानदेय मिलेगा।
बतादें कि मनरेगा में एक दिन की मजदूरी प्रदेश में 201 रुपया है, यानि महीने के 30 दिनों के काम के बदले 6030 रुपये मिलते हैं। लेकिन डाटा एंट्री आपरेटर का मानदेय 6000 रुपये प्रतिमाह होगा। जिले के 1294 गांवों में पंचायती राज विभाग की ओर से पंचायत सहायक कम डाटा एंट्री ऑपरेटर पद पर भर्ती प्रकिया चालू हो रही है। इसमें कहीं भी कंप्यूटर नॉलेज का कोई जिक्र नहीं किया गया है।
इससे आशंका जताई जा रही है कि शायद सरकार इन पदों पर कंप्यूटर निरक्षरों को तैनात करने की तैयारी में है। आवेदन प्रक्रिया 2 अगस्त 2021 से शुरू होगी। जिसकी अंतिम तिथि 17 अगस्त है। जारी सूचना के मुताबिक इसमें आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कोई भी शुल्क नहीं देना होगा। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया भी ऑफलाइन है। डाटा एंट्री ऑपरेटर पद पर भर्ती के लिए जारी शर्तों के अनुसार, प्रधान के परिवार के सदस्य और रिश्तेदार शामिल नहीं होंगे।
भर्ती को लेकर अहम बातें
-
-
आवेदन पत्र जमा करने की अवधि 2 अगस्त से 17 अगस्त तक रहेगी
-
जमा आवेदन पत्र ग्राम पंचायतों को उपलब्ध कराने का काम 18 अगस्त से 23 अगस्त के बीच किया जाएगा
-
मेरिट लिस्ट तैयार करने का काम 24 अगस्त से 31 अगस्त तक किया जाएगा
-
डीएम की अध्यक्षता में समिति का गठन होगा
-
समिति 1 सितंबर से 7 सितंबर के बीच परीक्षण करेगी
-
ग्राम पंचायत द्वारा नियुक्ति पत्र 8 सितंबर से 10 सितंबर के बीच जारी कर दिया जाएगा
-
पंचायत सहायकों को 6 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा
-
ये हैं शर्ते
-
-
10वीं और 12वीं के अंकों के आधार पर मेरिट बनेगी
-
कार्यकाल की अवधि 1 वर्ष होगी
-
आवेदन करने वाले की अधिकतम आयु 40 वर्ष तक हो सकती है
-
उसी ग्राम पंचायत से निवासी होना जरूरी है जहां आवेदक अप्लाई कर रहा है
-
इसके अलावा इस पूरी भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण का वही नियम लागू होगा जो पंचायत चुनाव में उस ग्राम पंचायत के लिए लागू था।
-
योग्यता और चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया 10 सितंबर 2021 के पहले पूरी की जानी है। आवेदन किए उम्मीदवारों के हाई स्कूल और इंटर के अंकों के औसत के आधार पर तैयार मेरिट लिस्ट के अनुसार फाइनल रूप से चयन किया जाना है। आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयुसीमा 1 जुलाई से 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए, हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दिए जाने का प्रावधान भी रखा गया है। इसके अलावा पंचायत सहायक के लिए आवेदन करने वाले ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा पास कर ली हो।
भर्ती हैं सवालों के घेरे में
खास बात ये है कि शासनादेश में इस पद के कार्य व दायित्व का भी विस्तार से विवरण दिया गया है। इसमें इस तरह के कार्य शामिल हैं जिनका क्रियान्वयन कंप्यूटर से जुड़ी अच्छी जानकारी रखने वाले कर्मी ही कर सकते हैं। ऐसे में इस कार्य के लिए नियुक्त होने वाले कार्मिक बिना कंप्यूटर ज्ञान ग्राम सचिवालय के लक्ष्यों को पूरा करने में सफल हो पाएगा, इस पर संदेह जताया जा रहा है।
पंचायत सहायक, अकाउंटेंट-कम-डाटा इंट्री ऑपरेटर के काम
-
-
ग्राम पंचायत की वार्षिक कार्ययोजना की ऑनलाइन इंट्री
-
विभिन्न विभागों द्वारा संचालित व्यक्तिगत लाभार्थियों की योजनाओं के बारे में सूचना ऑनलाइन अपने कंप्यूटर पर मेंटेन करेगा
-
ग्राम पंचायतों में सभी पात्र व्यक्तियों को आवश्यकतानुसार जानकारी देना।
-
कोई व्यक्ति किसी योजना के संबंध में जानकारी चाहता है या इंटरनेट के माध्यम से कोई काम करना चाहता है तो उसमें मदद करेगा।
-
सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट व पेयजल के यूजर चार्ज के नियमित कलेक्शन तथा रिकार्ड कीपिंग का काम भी करेगा।
-
ये दस्तावेज ऑनलाइन कंप्यूटर पर मेंटेन रखेगा
-
-
विभिन्न योजनाओं, स्रोतों से प्राप्त होने वाली राशि का विवरण/जारी आदेश।
-
बीपीएल परिवारों की सूची, विभिन्न योजनाओं के पात्र लाभार्थियों की सूची।
-
विभिन्न योजनाओं में लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र।
-
जन्म-मृत्यु पंजीकरण प्रपत्र, परिवार रजिस्टर, ग्राम पंचायत के आय-व्यय से संबंधित पुस्तिका, बिल बाउचर, उपस्थित पंजिका, ग्राम पंचायत व ग्राम सभा के कार्यवाही रजिस्टर, स्टाक रजिस्टर, परिसंपत्ति रजिस्टर, ऑडिट प्रतियां, ग्राम पंचायत विकास योजना की कार्ययोजना, ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर अपलोड कार्ययोजना की प्रति आदि।
-