• October 12, 2024
 एसपी ट्रैफिक ने निशुल्क हेलमेट बाटकर सिखाया यातायात का नियम
  • जीवन है अनमोल इसे सुरक्षित रखना है:आशुतोष शुक्ला
  • यातायात जागरूकता को लेकर एसपी ट्रैफिक ने आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों में वितरित किया हेलमेट
  • रेडियो सिटी व यातायात विभाग में संयुक्त रूप से आयोजित किया कार्यक्रम

 

08c43bc8-e96b-4f66-a9e1-d7eddc544cc3
345685e0-7355-4d0f-ae5a-080aef6d8bab
5d70d86f-9cf3-4eaf-b04a-05211cf7d3c4
IMG-20240117-WA0007
IMG-20240117-WA0006
IMG-20240117-WA0008
IMG-20240120-WA0039

गोरखपुर। जीवन है अनमोल इसे सुरक्षित रखना है इसी उद्देश्य के साथ एसपी ट्रैफिक आशुतोष शुक्ला ने रेडियो एफएम के साथ मिलकर निशुल्क हेलमेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें दर्जनों लोगों को निशुल्क हेलमेट वितरित किया गया। जनपद में हो रही मार्ग दुर्घटनाओं को नियंत्रण रखने के लिए रेडियो सिटी एवं यातायात विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से हेलमेट के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को हेलमेट वितरित किया गया। एसपी ट्रैफिक आशुतोष शुक्ला ने बताया कि अभी भी बहुत से लोग हेलमेट लगाकर नहीं चल रहे हैं ऐसे आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को आज यातायात कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान हेलमेट वितरित किया गया जिसमें रेडियो सिटी के सहयोग से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है । जिसकी शुरुआत यातायात कार्यालय से की गई है । सैकड़ों लोगों को मुफ्त में हेलमेट वितरित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक इंस्पेक्टर अख्तियार अहमद अंसारी ने भी अपने हाथों से हेलमेट वितरित किया।
रेडियो सिटी एफएम आरजे प्रीति ने बताया कि हेलमेट बांटने के पीछे उद्देश्य है कि यातायात नियमों के प्रति ज्यादा से ज्यादा लोग जागरूक हो और मार्ग दुर्घटना से बचाने के लिए हेलमेट वितरित किया गया है । हमारे लिसनर ने हमे बताया कि वह हेलमेट खरीदने में असमर्थता है। जिसको ध्यान में रखते हुए रेडियो सिटी एफएम ने यह निश्चय किया कि ऐसे आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को हेलमेट वितरित किया गया। हमारा लक्ष्य की 100 लोगों को हेलमेट निशुल्क रूप से वितरित किया जाएगा । जिसकी आज शुरुआत एसपी ट्रैफिक कार्यालय से की गई है जिसमें एसपी ट्रैफिक आशुतोष शुक्ला के साथ हम लोगों ने हेलमेट वितरण का कार्यक्रम किया। बरहाल सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए सड़क सुरक्षा यातायात माह में मनाया जा रहा है इसके बावजूद भी अभी भी बहुत से लोग अपनी जान जोखिम में डालकर गाड़ी चला रहे हैं जिससे मार्ग दुर्घटना होने पर उन्हें जान गवानी पड़ रही है।

Youtube Videos

Related post