
सिविल हॉस्पिटल के सीएमओ वीरेन्दर यादव के साथ लॉरेन्ट जरमेन व संदीप गुलाटी
हम एक अप्रत्याशित दौर से गुज़र रहे हैं, क्योंकि भारत सहित पूरी दुनिया कोविड-19 के खतरे से जूझ रही है। उद्योग जगत में कॉर्पोरेट नागरिक होने के नाते हमें इस महामारी से लड़ाई में अपना पूरा योगदान देना चाहिए। भारत में एजिस सिविल सर्जन्स ऑफिस, गुरूग्राम को कोविड-19 आईटी सेंटर की स्थापना की गई है। एक ज़िम्मेदार कंपनी होने के नाते भारत में एजिस की सीएसआर समिति ने अपने सीएसआर प्रयासों के तहत गुरूग्राम के स्वास्थ्य अधिकारियों को आईटी सेंटर की स्थापना में मदद करने का फैसला लिया। एजिस के कर्मचारी आने वाले कल को बेहतर बनाने के लिए पर्यावरणी, उर्जा, डिजिटल एवं क्षेत्रीय बदलाव में समर्थन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
वीरेन्दर यादव, सीएमओ, सिविल हॉस्पिटल, गुरूग्राम ने कहा, मुझे खुशी है कि एजिस जैसी प्रतिष्ठित कंपनी ने समुदाय कल्याण में योगदान के लिए हमारे साथ साझेदारी का फैसला लिया है। मुझे उम्मीद है हमारी यह साझेदारी लम्बी चलेगी और एक साथ मिलकर हम समुदाय के विकास की दिशा में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल कर सकेंगे। इस अवसर पर वीरेन्दर यादव के साथ कंपनी के लॉरेन्ट जरमेन, चीफ़ एक्ज़क्टिव ऑफिसर, और संदीप गुलाटी, एमडी उपस्थित थे।
फोटो कैप्शन———-
सिविल हॉस्पिटल के सीएमओ वीरेन्दर यादव के साथ लॉरेन्ट जरमेन व संदीप गुलाटी
Youtube Videos
















