
राज्य में संक्रमण के हालात से निपटने के लिये रविवार शाम पांच बजे सर्वदलीय बैठक बुलायी गयी है जिसमें राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव और बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती समेत सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्षों के भाग लेने की संभावना है।
राज्य में 12वीं कक्षा के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को 30 अप्रैल तक बंद कर दिया गया है। इसके अलावा सभी कोचिंग संस्थानों को भी इस अवधि के लिए बंद कर दिया गया है। परीक्षाओं पर कोई रोक नहीं है। लखनऊ में धार्मिक स्थलों पर एक साथ पांच से अधिक लोगों के दर्शन पूजन पर रोक लगा दी गयी है। शादी बारात के कार्यक्रम रात नौ बजे से पहले सम्पन्न कराने को कहा गया है। खुले लान में 100 और बंद हाल में 50 से अधिक लोग इन समारोह में एकत्र नही हो सकेंगे। इसी बीच अब विषम हालात के बीच लखनऊ नगर निगम ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। 6389300137, 0522-4523000 और 0522-2610145 नंबर के जरिए अपने इलाके में सैनीटाइजेशन और सफाई कामों की शिकायत की जा सकती है।
Youtube Videos
Sorry, there was a YouTube error.