हमारे देश की संस्कृति, सभ्यता और धर्म आदि में इतनी विविधता और ताकत है कि कई बार विदेशी लोग भी इसकी तरफ आकर्षित हो जाते हैं। बॉलीवुड सितारों को तो आपने कई बार मंदिर- मस्जिद में दर्शन करते देखा होगा, लेकिन हॉलीवुड सितारे भी भारतीय श्रद्धा में काफी यकीन करते हैं। ऐसे ही एक बार हॉलीवुड के मशहूर सितारे सिलवेस्टर स्टेलॉन ने अपने परिवार को हरिद्वार भेजा था जहां उन्होंने अपने बेटे के पिंडदान करवाया था।
कुछ सालों पहले सिलवेस्टर के सौतेले भाई अपनी पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ हरिद्वार पहुंचे थे। वहां उन्होंने हिंदू रीति रिवाद से उनके बेटे का पिंडदान किया था। इस खबर ने उस वक्त काफी सुर्खियां बटोरी थीं। उनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी।
बता दें कि साल 2012 में सिलवेस्टर के बेटे की मौत हो गई थी। पहले ये खबर सामने आई थी कि उनके बेटे सेज स्टेलॉन की मौत की दवाईयों की ओवरडोज की वजह से हुई थी। इसके बाद आधिकारिक तौर पर बताया गया था कि सेज की मौत हार्ट अटैक के चलते हुई थी। बेहद कम उम्र में ही सेज ने दुनिया को अलविदा कह दिया था।
बेटे के अचानक हुए निधन से सिलवेस्टर टूट गए थे। खबरों की मानें तो उन्हें सपने में अपना बेटा दिखाई देता था। उन्हें ऐसा लगता था कि वो काफी परेशान है और उसकी आत्मा संतुष्ट नहीं है। वो हर रात ऐसे ही सपने देखते थे और उन्हें अजीब सी बेचैनी महसूस होती थी। इसके बाद उन्होंने तय किया था कि जैसे भारत में हिंदू धर्म में लोग अपने प्रियजनों के गुजरने के बाद उनका पिंडदान करवाते हैं वो भी अपने बेटे के लिए ऐसा करेंगे।
इसके बाद उनके भाई अपने परिवार के दूसरे सदस्यों को हरिद्वार भेज सेज का पिंडदान करवाया था। यहां तक कि उन्होंने अपने बेटे की आत्मा से बात करने के लिए संपर्क भी किया था। इस दौरान उन्होंने ज्योतिषाचार्य डॉ. प्रतीक मिश्रापुरी से संपर्क किया था। यहीं से उन्हें हिंदुओं के श्राद्ध कर्म के बारे में पता चला था।