उत्तर प्रदेश- प्रदेश में कोरोना कहर के बावजूद पांच दिन में 1343.98 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है। राज्य सरकार ने गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1975 रुपये प्रति कुंतल तय किया है। प्रदेश के छह हजार खरीद केंद्रों पर कोविड प्रोटोकॉल के साथ किसानों को पीने के पानी और बैठने के लिए छायादार स्थान सहित अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिलाधिकारी व अन्य अफसरों को खरीद केंद्रों का नियमित दौरा करने का निर्देश दिया।
खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग ने गेहूं खरीद के लिए खासतौर से तैयारी की है। खरीद केंद्रों पर पहुंचने वाले हर किसान का तापमान चेक किया जा रहा है। खरीद केंद्रों पर भीड़ न हो इसके लिए राज्य सरकार ने पहले से ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की है। प्रदेश सरकार ने 2553804 धान किसानों को 23328.80 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया है, जो कि अब तक का रिकॉर्ड है। वहीं 3345065 किसानों से कुल 162.71 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है।