• April 27, 2025
 अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के गढ़ मैनपुरी से उतरेंगे चुनावी मैदान में, करहल सीट से ठोकेंगे ताल

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) मैनपुरी के करहल विधानसभा क्षेत्र (Karhal Assembly constituency) से चुनाव लड़ेंगे.

Uttar Pradesh Election: अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के गढ़ मैनपुरी से उतरेंगे चुनावी मैदान में, करहल सीट से ठोकेंगे ताल
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (फाइल फोटो).

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections 2022) के लिए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पूरा जोर लगा रही है. इस बीच पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के मैनपुरी  (Mainpuri) के करहल विधानसभा क्षेत्र (Karhal Assembly constituency) से चुनाव लड़ने की खबर सामने आई है. समाजवादी पार्टी का गढ़ माने जाने वाले मैनपुरी से पार्टी ने अखिलेश यादव को उतारने का गुरुवार को ऐलान कर दिया है. माना जा रहा है कि इसका प्रभाव आस-पास की अन्य सीटों पर भी पड़ेगा. इससे पहले अखिलेश के आजमगढ़ की गोपालपुर सीट से चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जा रही थी. जिनपर अब विराम लग गया है.

08c43bc8-e96b-4f66-a9e1-d7eddc544cc3
345685e0-7355-4d0f-ae5a-080aef6d8bab
5d70d86f-9cf3-4eaf-b04a-05211cf7d3c4
IMG-20240117-WA0007
IMG-20240117-WA0006
IMG-20240117-WA0008
IMG-20240120-WA0039

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश वर्तमान में आजमगढ़ से लोकसभा सांसद हैं. लेकिन लंबे समय से चर्चा थी कि अखिलेश यादव अपने पिता और पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव के संसदीय क्षेत्र मैनपुरी की किसी भी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. क्योंकि मैनपुरी समाजवादी पार्टी का गढ़ रहा है और अखिलेश यादव के इस सीट से चुनाव लड़ने से आसपास की कई सीटें प्रभावित हो सकती है.

 

मैनपुरी ही नहीं, इन इलाकों में भी मिलेगा SP को फायदा

अगर अखिलेश यादव मैनपुरी से चुनाव लड़ते हैं तो इसका असर आसपास के अन्य जिलों  में देखने को मिलेगा. इस सीट पर चुनाव लड़ने से कानपुर और आगरा मंडल की कई सीटों के साथ ही फिरोजाबाद, एटा, औरैया, इटावा, कन्नौज समेत कई सीटों पर असर हो सकता है. क्योंकि ये जिले एसपी के गढ़ माने जाते हैं. ऐसे में अखिलेश के यहां से मैदान में उतरना पार्टी के कई मायनों में फायदेमंद हो सकता है.

Youtube Videos